सरायकेला प्रखंड के केन्दुआ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय- जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2019 को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को प्रारम्भ किया गया है. जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बुढ़ापे के समय आजीवन तीन हजार रूपये का मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. इसमें 18 से 40 वर्ष के लोग (जिनका पीएफ तथा ईएसआई में अपना अंशदान नहीं कटता हो) वैसे असंगठित श्रमिक अपना निबन्धन बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम करवा सकते हैं. इस योजना में उम्र के अनुसार 55 रूपये से 200 रुपये तक अपना अंशदान देना पड़ता है. तथा उतना ही अंशदान केन्द्र सरकार उसमें मिलाती है. जो लाभुकों के पीएमएसवाईएम नामक नव सृजित खाते में 60 साल की उम्र तक जमा करना होगा. 60 साल पूरा हो जाने पर केन्द्र सरकार पेंशन देना प्रारम्भ कर देगी.
उन्होंने श्रमिकों से पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए अपना निबन्धन श्रम योगी मानधन योजना के तहत शीघ्र करवाने का सुझाव दिया. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने करते हुए आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया, आभा कार्ड तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जरूरी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में 40 महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में 20 श्रमिकों ने अपना निबन्धन इस पेंशन योजना के तहत करवाया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका सोगरा सबा, संकुल संसाधन केन्द्र के प्रभारी हृदयानंद महतो, शिक्षक धर्मेन्द्र प्रधान, प्रज्ञा केंद्र के संचालक भरत सिंह सरदार, राकेश कुमार महतो, मुकेश कुमार बेरा, अमित महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन