सरायकेला: प्रखंड के बालीपोस फुटबॉल मैदान मे मुस्कान स्पोर्टिग क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2023 के फाईनल मैच में अफान स्पोर्टिंग क्लब की टीम को 1-0 से पराजित कर राज स्पोर्टिग क्लब की टीम चैम्पियन बनी. फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने भाग लिया था.
फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह नेता अजमल बलखी एवं झामुमो नेता मुकेश मछुआ द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता की विजेता टीम राज स्पोर्टिंग क्लब को 40 हजार व कप, उप विजेता टीम अफान स्पोर्टिग क्लब को 30 हजार, तृतीय स्थान पर रही जेएमएम क्लब, चौथे स्थान पर रहे बंगाल स्पोटिंग क्लब को 15- 15 हजार रुपया पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरीज एवं बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व फाईनल मैच का शुभआरंभ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया गया. मौके पर श्री बलखी ने कहा कि खेल में हार- जीत मनुष्य जीवन का एक हिस्सा है. खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे, सफलता जरूर मिलेगी. हार से निराश होने की आवश्यकता नही है. खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करे. बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकते है. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह नेता अजमल बलखी, झामुमो नेता मुकेश मछुआ, मो. सफुददीन, ग्राम प्रधान मो. हुसैन, मो. अली, मो. आफताव, मो. मोटु, मो. आमान, मो. सादीक, शेर मोहम्मद, मो. अकरम, मो. इमरान, मो. अतीक, मो. मुम्ताज, मो. जावेद, मो. अख्तर, मो. जुलपुकार, मो. इसहाक, मो. अब्दुल्लाह, मो. आलमगीर, मो. सज्जाद सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur