खरसावां: सरायकेला प्रखंड के सीनी के कमलपुर मैदान में ताज कमेटी द्वारा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता- 2023 का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अंकित स्पॉटिंग को 10 रनों से पराजित कर तोसीब इलवेन की टीम विजेता बनी. इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से 32 टीमों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा के युवा नेता सह समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर ने क्रिकेट विजेता टीम तोसीब इलेवन को 7 हजार, उप विजेता टीम अंकित स्पोटिंग को 5 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाहिद स्पोर्टिंग टीम को 3 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
मौके पर श्री कुजूर ने खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं. झारखंड के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी प्रदेश का नाम रौशन किया है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आज लोग काफी जागरूक हो गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, वॉलीबाल सहित अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है. बस जरूरत है तो इन खेलों को प्रोत्साहन की ताकि हमारे बच्चे इस तरफ आकर्षित हों. इस दौरान कमलपुर सदर मो. शाहबाज अंसारी, सेकेट्री शेख शहजाद, जसीम अंसारी, मो अब्दुल्ला, मो रिजवान, मो वाहिद, मो परवेज, मो सरफराज, मो मजहर आदि उपस्थित थे.