सरायकेला/ Pramod Singh प्रखंड स्तरीय रूआर- 2025 बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यशाला का आयोजन आगामी 5 मई को एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में किया जाएगा. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात करेंगे. कार्यशाला को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


जानकारी देते हुए बीईईओ ने बताया कि आगामी 5 मई को एनआर सीएम एसओई स्कूल के हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में शामिल होने के लिए प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों से जुड़े अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमे प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के मुखिया, बीआरपी व सभी सीआरपी सहित अन्य विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कहा कि कार्यशाला में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की सहायता से प्रखंड अंतर्गत ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों को वापस विद्यालय से जोड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.
