सरायकेला (Pramod Singh) मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया. स्वयंसेवकों ने गाजे- बाजे के साथ नगर भ्रमण भी किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया.
मौके पर मौजूद स्वयंसेवक सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि आज ही के दिन 1925 में नागपुर में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी. तब से संघ कार्य का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है.
96 वर्षो में संघ ने जीवन के हर पहलुओं पर अपनी छाप छोड़ी है. आज समाज का कोई भी कार्य संघ से अछूता नहीं है. चाहे वह शिक्षा हो, संस्कार हो, सेवा हो या भारतीय संस्कृति, हर दिशा में संघ ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं. आज विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया.
वहीं नारायण कुमार ने बताया कि एक सशक्त एवं समृद्ध समाज ही अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों का भली- भांति निर्वहन कर सकता है. समाज प्राचीन काल से शक्ति की पूजा करता रहा है. इसलिए समृद्ध एवं शक्तिशाली पुरुष का सर्वत्र सम्मान होता है. हिंदू समाज को भी सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए शक्ति की उपासना करनी चाहिए. बिना शक्ति के मान सम्मान नहीं मिलता. भगवान रामचंद्र ने मां दुर्गा की पूजा- अर्चना कर शक्ति अर्जित की और उन्हीं शक्तियों के बल पर उन्होंने आसुरी शक्ति का नाश किया. देवी दुर्गा ने भी देवताओं से प्राप्त शक्तियों के बल पर महिषासुर का वध किया.
विजयादशमी बुराई पर अच्छाई का एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना चाहता है जो राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत हो तथा जो भारत के गौरव पूर्ण अतीत को पुनः प्रतिष्ठित करने में सहभागी हो सके. हमारा देश प्राचीन काल से समृद्ध रहा है किंतु बीच के कालखंड में बाहरी आक्रमणकारियों से इस देश की सभ्यता और संस्कृति को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. यहां की प्राचीन ज्ञान विज्ञान के साथ काफी छेड़छाड़ किया गया है और हमारे मान बिंदुओं पर कुठाराघात किया गया है. इसलिए वर्तमान समाज का उत्तरदायित्व है कि वह अपने पुराने आदर्शों एवं पुराने मानदंडों को पुनः स्थापित करें.
एक सबल एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण के लिए यह अति आवश्यक है. तभी हम भारत को पुनरवैभव की ओर ले जा सकता है. इस मौके पर सरायकेला नगर के तमाम स्वयंसेवक उपस्थित थे.
video