सरायकेला: सड़क सुरक्षा को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं गेल इंडिया के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं एएसपी सरायकेला की उपस्थिति में अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए उन्होंने सड़क मरम्मति और सड़क किनारे लगाए गए स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य प्रगति की समीक्षा की। जिस पर जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि बारिश के कारण सड़क मरम्मति कार्य बाधित है। जिसे बारिश के बाद कार्य में प्रगति लाते हुए 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट की मरम्मति का कार्य जारी है। जिसे सितंबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त द्वारा जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को कांड्रा से चाईबासा और कांड्रा से आदित्यपुर कुल 67 किलोमीटर के सड़क मरम्मति एवं स्ट्रीट लाइट मरम्मत थी के लिए डीटेल्स कार योजना बनाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। उन्होंने सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए अच्छी तरीके से उक्त कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से दुर्घटना संभावित जगहों पर साइन बोर्ड को हाईलाइट करने और रोड ब्रेकर तथा जगह-जगह पर चेक पोस्ट लगाने जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर कार्य योजना बनाई गई।
मौके पर उपायुक्त ने जिलेवासियों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर यात्रा के समय ट्रैफिक रूल्स, स्पीड, सीट बेल्ट जैसे यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। दो पहिया वाहन में यदि 2 लोग यात्रा कर रहे हैं तो कोशिश करें कि दोनों यात्री हेलमेट लगाएं। उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि सड़क पर ओवर स्पीड या यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों से अन्य लोगों के भी दुर्घटना होने का खतरा रहता है। ऐसे लोगों की शिकायत तुरंत भी 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित करें। जिससे उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके।
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video