सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है. बीते एक महीने के भीतर दर्जन भर चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हद तो ये है कि एक भी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस विफल रही है. चाहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान हो, या दुकान अथवा मकान, चोरों के तांडव से हर कोई डरे सहमे है. ताजा मामला कुदरसाही गांव का है. जहां चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर उसमें रखे समान, नकदी, गहने सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है. घटना एक नवंबर से सात नंवम्बर के बीच की बताई जा रही है. सात नवम्बर को जब परिवार के लोग घर पुहंचे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला, और घर के सभी सामान गायब मिले. घटना के बाद पीड़ित अशोक कुमार राम ने सरायकेला थाना में लिखित शिकायत किया है. अशोक राम ने बताया, कि परिवार चाईबासा के जगन्नाथपुर में रहते है. कुदरसाही गांव में हाल में ही घर बनाये है. घर बनाने के कारण कभी यहां, तो कभी वहां रहते है. छठ पूजा करने के लिए यहां आये हुए थे, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा टीवी, इन्वर्टर, मिक्सी, बैटरी, नगदी 1.50 लाख, सोने का मांग टीका, टॉप्स सहित कपड़े एवं अन्य सामान गायब हैं. चोरों द्वारा बिजली का मीटर भी तोड़ दिया गया है. घटना के बाद उन्होंने सरायकेला थाना में लिखित शिकायत करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई करने की मांग की है. फिलहाल सरायकेला थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी गई है. खुलासा कब तक होगा, होगा भी या नहीं इसपर हमारी नजर बनी रहेगी. वैसे क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से स्थानीय कारोबारियों में नाराजगी व्याप्त है. जल्द ही व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के एसपी से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस