सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला बाजार में बीते 21 नवंबर की रात आभूषण व्यवसायी अरुण कुमार राना के साथ हुई छिनतई की घटना को लेकर सरायकेला बाजार क्षेत्र के व्यवसायी सहित जन-जन की निगाहें सरायकेला पुलिस की ओर मामले की उद्भेदन को लेकर टिकी हुई है. वही सरायकेला थाना पुलिस भी लोगों की आकांक्षाओं को देखते हुए मामले के उद्वेदन को लेकर रेस हुई है. और लगातार मामले के अनुसंधान के साथ-साथ क्षेत्र भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
क्षेत्र में पहली बार घात लगाकर किसी व्यवसायी के साथ घटी इस प्रकार की घटना को लेकर सरायकेला बाजार क्षेत्र का समुचा व्यवसायी वर्ग ससंकित नजर आ रहा है. वही पुलिसिया अनुसंधान के हवाले से बताया जा रहा है कि छिनतई की घटना को अंजाम देने से पहले उचक्के पिछले तीन-चार दिनों से पीड़ित आभूषण व्यवसायी की रेकी कर रहे थे. और पूरी निर्धारित योजना के साथ छिनतई की घटना को अंजाम देने में सफल रहे हैं.
मामले पर स्वयं के स्तर पर हर पहलू से अनुसंधान में जुटे सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव बताते हैं कि सरायकेला पुलिस मामले के अनुसंधान और मामले में संलिप्त उचक्कों के करीब पहुंच चुकी है. और जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा.