सरायकेला: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए स्कूल, कालेजों में कार्यशाला व वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सभी शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार नौ दिसंबर को शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. सरायकेला खरसावां जिले में उपायुक्त अरवा राजकमल के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ट्रैफिक नियम का पालन करने की शपथ ली.
इसके साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय सहित जिले के सभी स्कूलों में करीब सवा लाख से ज्यादा छात्र- छात्राएं, चालक सहित अन्य लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने व दूसरों से भी नियमों का पालन कराने का शपथ लिया. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक सड़क हादसे कम नहीं होंगे. जिला व पुलिस प्रशासन लगातार सड़क जागरुकता अभियान चला रहा है.
उन्होंने कहा सड़क हादसा एक गंभीर मुद्दा है. इसके लिए हर घर के लोगों को जागरुक होना अति आवश्यक है. तभी सड़क हादसों में लगाम लगेगी. समाहरणालय परिसर में सभाकक्ष में शपथ समारोह के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने का निर्देश दिया. इस क्रम मे उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें. उपायुक्त ने कहा कि आए दिन दुर्घटना की सूचना मिलती है जिससे मन काफ़ी व्यथित होता है. उन्होंने कहा कि आए दिन दुर्घटना मे हेलमेट के उपयोग ना करने, ओवर स्पीड एवं शराब पीकार वाहन चलाने सम्बन्धित सूचना मिलती है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी गंभीर है. जगह- जगह पर वाहन चेकिंग एवं सीट बेल्ट इत्यादि का जांच किया जा रहा है. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि यदि आपके आसपास या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति द्वारा ओवर स्पीड, गलत साइड या शराब पीकर वाहन चलाने संबंधित जानकारी मिलती है तो आप नजदीकी थाना या 101 पर शिकायत करना सुनिश्चित करे.
उपायुक्त ने कहा कि दिसंबर व जनवरी माह में ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. इन दो माह को लोग फेस्टिवल के रूप में मनाने में अधिक घर से निकलते हैं. ऐसे मे यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने आस- पास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त)
उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न कार्यालय, विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं संस्थानों में सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारी कर्मियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया, ताकि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा चरितार्थ के उद्देश्य से कार्यालय परिसर में भी उपस्थित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मियों को जागरूक कराया जा सके.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur