सरायकेला: जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला- खरसावां दिनेश कुमार रंजन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सदर अस्पताल परिसर में नेक नागरिक एवं हिट एंड रन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. जानकारी साझा करते हुए टीम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में सहायता करने वाले नेक नागरिक को सरकार द्वारा पुरस्कृत करने की योजना (नेक नागरिक) चलाई जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुंचाना है जिससे कि घायल की जान बचाई जा सके.
बताया कि इस योजना के तहत गोल्डन ऑवर (एक घंटा के अंदर) में अस्पताल पहुंचाने वाले नेक नागरिक को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान है.
सड़क सुरक्षा टीम ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है. उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन योजना के तहत इनाम की राशि दी जा सके. टीम ने बताया कि सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से इस योजना को लाया गया है. लोगों को इस योजना की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें ताकि आए दिन सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या कम हो सके. इसके अलावे हिट एंड रन के बारे में भी जानकारी दी गई.