सरायकेला: जिले की सड़कों पर पर हो रहे सड़क हादसों पर नकेल कसने को लेकर जिला परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिले की सड़कों पर हो रहे दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए डीटीओ दिनेश रंजन ने अगली बैठक जियाडा (JIADA), आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) एवं उद्यमियों की बैठक बुलाई है.
बता दें कि जिले की सड़कों पर हुए हादसों में विगत 15 महीने में दो सौ से अधिक मौतें हो चुकी है. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई. बैठक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, डीएसपी हेडक्वार्टर सहित परिवहन विभाग एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीओ दिनेश रंजन ने बताया कि जिले की दो महत्वपूर्ण सड़कें, टाटा- कांड्रा- चाईबासा मार्ग एवं नेशनल हाईवे- 33 एक्सीडेंट जोन के रूप में चिन्हित किए गए हैं. इसको लेकर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जो प्रस्ताव आए हैं, अगली बैठक में उस पर अमल किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि टाटा- कांड्रा- चाईबासा मार्ग पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कंपनियों की गाड़ियां जिम्मेदार हैं. इसके लिए सड़कों पर चेकिंग और अवैध पार्किंग पर नकेल कसी जाएगी. साथ ही ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी. इसको लेकर पुलिस बलों की कमी को दूर करने हेतु अगली बैठक में एसिया, जियाडा एवं उद्यमियों को बुलाया गया है, ताकि पुलिस बलों के रूप में होमगार्ड की तैनाती की जा सके.
उन्होंने बताया कि उद्यमियों से सीएसआर के तहत होमगार्डों को वेतन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही नेशनल हाईवे पर भी चेकपोस्ट बनाने एवं सुरक्षा बढ़ाने की बात कही.
बाईट
दिनेश रंजन (डीटीओ- सरायकेला)
यहां होता है यातायात नियमों का उल्लंघन
अमलगम स्टील, नीलांचल पॉवर, वरुण बेवरेज, आधुनिक पवार, शेर- ए- पंजाब, इमली चौक, गम्हरिया बाजार, गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा, चौका, चांडिल, शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप, सरायकेला- चाईबासा मार्ग.