सरायकेला Report By Pramod Singh सड़क सुरक्षा माह के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुचाई में मंगलवार को अभियान के तहत सड़क सुरक्षा थीम पर छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाए.

विज्ञापन
किसी ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए युवक का चित्र बनाया तो किसी ने दुर्घटना से होने वाले नुकसान पर आधारित चित्र बनाया. विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने छात्राओं को बताया कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण विषय है. मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन और परिवहन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

विज्ञापन