सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में छोटा टांगरानी गांव के युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सरायकेला- चाईबासा मार्ग को छोटा टांगरानी स्कूल के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सरायकेला थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ढाई घंटे के प्रयास के बाद सड़क जाम को हटाया जा सका.


जाम के दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को प्रशासन से उचित मुआवजा देने के साथ साथ घटना में शामिल वाहन की धर पकड़ की मांग करते रहे. ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन के द्वारा सांगाजाटा टोल ब्रिज पर लगे सीसी टीवी कैमरा की जांच की गई. जिसमे घटना में शामिल JH05DC 1806 संख्या की वाहन की पहचान की गई. वाहन किसी पीयूष गोयल के नाम पर रजिस्टर्ड है. वाहन की पहचान होने के बाद प्रशासन द्वारा परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने और छोटा टांगरानी गांव के दोनो तरफ बेरियर लगवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.
