सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत अंतर्गत महालिमोरूप से मुरूप होकर दासियाडीह गांव तक की सड़क काफी जर्जर हो गई है.
स्थानीय समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने बताया कि यह सड़क पंचायत की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क से पंचायत के सभी गांवों के लोगों के साथ- साथ अन्य पंचायत के लोगों का भी आवागमन होता है, लेकिन पिछले कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं होने की वजह से लोग जर्जर सड़क पर चलने को विवश है.
जर्जर सड़क के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई. इस सड़क का पिच बरसात के पानी में बह गए, जिससे सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे व पत्थर आ जाने से सड़क की स्थिति खराब हो गई है, जिसमें पैदल चलने के साथ साथ गाड़ियों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. विदित हो कि महालिमोरूप में एक रेलवे स्टेशन, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, डेली व साप्ताहिक मार्केट, मुरूप गांव में पंचायत सचिवालय, अर्जुन पुस्तकालय आदि अवस्थित है. यह सड़क इन गांवों को जोड़ती है. यही नहीं बल्कि यह सड़क सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय को भी जोड़ती है. ग्रामीणों ने महालिमोरूप से मुरूप होकर दासियाडीह गांव तक की जर्जर सड़क पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट करते हुए जर्जर सड़क के मरम्मत करवाने की मांग की है. इससे संबंधित एक ज्ञापन तैयार किया गया है, जिसमें पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों का हस्ताक्षर कराया जा रहा है. इस ज्ञापन को बहुत ही जल्द एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन