सरायकेला / Pramod Singh सरायकेला- खरसावां जिले में आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसमें निरीह राहगीरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इसके मद्देनजर जिले की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त को श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट ने पत्र लिख कर सड़कों की मरम्मत एवं यथासंभव पुनर्निमाण कराने का आग्रह किया है.
ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लोगों की जान माल बचाने की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बहुत सारे प्रयास अभी भी शेष रह गए हैं.
कहा गया है कि वर्तमान में सरायकेला से राजनगर होते हुए ओड़िशा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क के इस छोर सर्किट हाउस के सामने सरायकेला मुख्य सड़क से राजनगर जाने वाले शुरुआती केंद्र पर सड़क काफी खतरनाक व दुर्घटना के केंद्र बनने वाली है. इसका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि पिछले मंगलवार की दोपहर में राजनगर निवासी की दर्दनाक मौत हो गयी. इसके मद्देनजर उपायुक्त से अनुरोध किया गया है कि उक्त स्थान पर यातायात चालू करने से पहले सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दुर्घटना रोकने एवं जानमाल की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किया जाये. इसके लिए यहां ट्रैफिक लाइट, गोल चक्कर और ट्रैफिक पुलिस वगैरह कीव्यवस्था की जानी चाहिए.
ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि सरायकेला नगर के कॉलेज मोड़, एनआर हाई स्कूल, सदर अस्पताल, सिविल कोर्ट मोड़, अटल चौक, बिरसा चौक, अमूल्य पति चौक, पाउड़ी मोड आदि जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाना अति आवश्यक है. ये सभी वैकल्पिक व्यवस्था है. जिला प्रशासन द्वारा स्थायी व्यवस्था के लिए भारी वाहनों की नो एंट्री एवं सरायकेला शहरी क्षेत्र के बाहर रिंग रोड के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है.