सरायकेला: सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी के समीप शुक्रवार शाम को कार व बाईक के बीज हुई टक्कर में बाईक सवार 3 व्यक्ति घायल हो गए है. जिसमें चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला प्रखण्ड के जोजो गांव निवासी 30 वर्षीय करण सरदार, 22 वर्षीय निरंजन सरदार एवं 22 वर्षीय नितेश सरदार अपनी बाईक से चौका जा रहे थे, इसी दौरान दुगनी मोड़ से पहले एक बलेनो कार बाईक को ओवरटेक करते हुए आगे निकल गया और अचानक गाड़ी मोड़ ली, जिससे बाईक अनियंत्रित हो गया और सीधे जाकर कार के पीछे टकरा गई. जिसमें तीनों बाईक सवार बाइक के साथ रोड पर गिर पड़े. जिसमे बाईक चला रहे करण सरदार बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं निरंजन सरदार को हाथ में एवं नितेश सरदार को पैर में गंभीर चोट लगी है. वही बाईक चला रहे कारण सरदार को गंभीर चोटें लगने के कारण से वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. फिलहाल तीनों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

