सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत कांकड़ा मोड़ के समीप रविवार देर रात 8:00 बजे के आसपास दो बाइक सवारों की आमने- सामने की टक्कर हो गई जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में राकेश कारवा (22), बबलू कारवा (24) एवं कमल लोहार (25) शामिल है. घटना के बाद तीनो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया.


मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया प्रखंड के बीरबांस निवासी राकेश कारवा और बबलू कारवा अपने किसी रिश्तेदार के घर सरायकेला के नोरोडीह आया हुआ था. शाम को गम्हरिया वापसी के दौरान कांकडा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कमल लोहार की बाइक के साथ आमने- सामने की टक्कर हो गई. कमल लोहार राजनगर प्रखंड के रानीबाद गांव का रहने वाला है. घटना में तीनो युवकों का पैर टूट गया है.
