सरायकेला- खरसावां जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में जहां 4 लोग घायल हो गए, वहीं एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. ताजा मामला सरायकेला थाना अंतर्गत मुक्ति पोखर के समीप का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग वीर सिंह हाईबरु की मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि वीर सिंह हाईबुरु शाम को टहलने निकले थे इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मुक्ति पोखर के समीप सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े थे. इसी दौरान भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार वहां से गुजर रहे थे. उनकी नजर सड़क पर पड़े बुजुर्ग पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही मामले की जानकारी मिलते ही बुजुर्ग के पुत्र चोकरो हाइबुरु सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि हर दिन उनके पिता शाम को इवनिंग वॉक के लिए निकलते थे. आज भी इवनिंग वॉक के लिए निकले थे. बताया कि वे मूल रूप से खूंटपानी प्रखंड के चलियामा के रहने वाले हैं.


