सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी स्कूल मोड़ के समीप शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे घटी एक सड़क दुर्घटना में टाटा की ओर से आ रही एक मैक्सिमो यात्री वाहन और सीनी की ओर से जा रहे एक बाइक के बीच आमने- सामने टक्कर हो गई. जिसमें दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें करीब एक घंटे बाद रोड एम्बुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया इसमें एक को ईलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ओर जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरी ओर मैक्सिमों यात्री वाहन पलटकर खेत में जा गिरा. जिसमें बाइक सवार 20 वर्षीय सोहेल अंसारी और मैक्सिमो पर सवार एक 40 वर्षीय शिक्षक शंभू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर मौका देख मैक्सिमो का चालक मौके से फरार हो गया. बाद में सूचना पर करीब एक घंटे बाद पहुंची रोड एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया. जिसमें बाइक चालक सोहेल अंसारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरडीहा के शिक्षक बड़ाबाम्बो निवासी शंभू महतो जो वर्तमान में जमशेदपुर के कदमा में सपरिवार रह रहे हैं, ड्यूटी के लिए जमशेदपुर से मैक्सिमों में अपने विद्यालय जोरडीहा जा रहे थे. इसी दौरान बाइक चालक सीनी कमलपुर निवासी सोहेल अंसारी अपने बाइक से रामकृष्ण फोर्जिंग में ड्यूटी के लिए जा रहा थ. दुगनी मोड पर दोनों वाहनों की आमने- सामने सीधे टक्कर होने से उक्त दुर्घटना घटी. बताते चलें कि सड़क दुर्घटना के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट जोन होने के बावजूद भी उक्त दुगनी स्कूल मोड स्थल पर सरायकेला पुलिस की जांच बैरिकेड लगे होने के बावजूद भी वाहनों की गति धीमी नहीं रहती है. जिसके कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं घटती रह रही हैं.
एंबुलेंस सेवा का हाल बेहाल
सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस सेवा के लिए 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया. जिसके बाद औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तकरीबन 1 घंटे बाद 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. बताते चलें कि लगभग पिछले 2 महीने से रोड एंबुलेंस सेवा बंद पड़ी हुई है. जिसके कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में लोगों और घायलों को एंबुलेंस के लिए 108 एंबुलेंस सेवा से संपर्क करना पड़ रहा है. जिसकी औपचारिकताएं पूरी करते- करते घायलों को तड़पते हालत में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur