सरायकेला (Pramod Kumar Singh) : सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत दुगनी स्कूल मोड़ के समीप बुधवार दोपहर 12:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में घाघी नारायणपुर निवासी 25 वर्षीय युवक हातिम अली गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हातिम अली अपने टीवीएस मोपेड से सरायकेला की ओर जा रहा था. इसी क्रम में जमशेदपुर की ओर से आ रही एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें हातिम अली सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस द्वारा घायल हातिम अली को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया. घटना में हातिम अली के सिर और पैर में गंभीर चोटे आई हैं. मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस द्वारा मामले का अनुसंधान करते हुए दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की खोजबीन शुरू कर दी गई है.