सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : वाहनों की जांच करने के नाम पर कोहराम मचा रही ट्रैफिक पुलिस द्वारा रखी गई बैरियर से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. घटना सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर काशी साहू कॉलेज सरायकेला मोड़ के समीप रविवार की तकरीबन देर शाम की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आदित्यपुर के बेल्डीह निवासी जलदार सरदार, चोकाय और सिंगराय बाइक से फुटबॉल मैच देखने सरायकेला के नदी उस पर रुगड़ीसाई आए हुए थे.
देर शाम वापस लौटने के क्रम में काशी साहू कॉलेज सरायकेला मोड के समीप सड़क के बीचो-बीच रखी ट्रैफिक बैरियर से उनकी बाइक टकरा गई. जिसके बाद बाइक सहित सवार तीनों युवक ट्रैफिक बैरियर के साथ घसीटाते हुए लगभग 200 मीटर की दूरी तक चले गए. काफी अंधेरा होने की स्थिति में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रुक कर घायलों को उठाया और अपने ही वाहन से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां जलदार सरदार के सिर में गंभीर चोटों को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया.
इस घटना से ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही साफ झलक रही है. जांच के बाद पुलिस बैरियर को सड़क पर ही छोड़ देती है. इन बैरियर में रिफलेक्टर भी नही लगा है जिससे कि आने जाने वाले वाहन चालकों को वहां ट्रैफिक बैरियर के लगे होने का एहसास तक हो पाता.