सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुली गांव के समीप शनिवार की शाम घटी एक सड़क दुर्घटना में चाईबासा के मंझारी में कार्यरत 35 वर्षीय मेडिकल स्टाफ नारायण पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गम्हरिया का रहने वाला नारायण पूर्ति दीपावली की छुट्टी में मंझारी से अपने घर वापस गम्हरिया अपने बाइक से जा रहा था. इसी दौरान कुली गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें नारायण पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क दुर्घटना में उसके हाथों की उंगलियां क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस द्वारा घायल नारायण पूर्ति को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस घटना सथल पर पहुंचकर बाइक को जप्त करते हुए आगे कार्रवाई में जुट गई है.