सरायकेला: शनिवार को सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत बड़ा कांकड़ा मोड़ पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है. बाइक सवार की पहचान सिनी जोजो गांव निवासी प्रफुल्ल सरदार के रूप में हुई है. घटना शनिवार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सराइकेला- कांड्रा मार्ग पर बड़ा काकड़ा के समीप एक ट्रक ब्रेकडाउन था. इसी दौरान सरायकेला से घर लौटने के क्रम में बाइक संख्या JH05Y- 6311 सवार प्रफुल्ल सरदार ने ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय राहगीरों के सहयोग से घायल बाइक सवार को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. उधर सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जप्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
*सदर अस्पताल का सीसीयू किस काम का !*
बता दें कि पिछले दिनों सदर अस्पताल परिसर में 10 बेड का सीसीयू यूनिट का उद्घाटन मंत्री चंपई सोरेन ने किया था. दावा किया गया था, कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को यहां चिकित्सा उपलब्ध कराया जाएगा, मगर सीसीयू यूनिट ने अबतक काम करना शुरू नहीं किया है. ऐसे में अभी भी सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले मरीजों को जमशेदपुर रेफर किया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि सीसीयू यूनिट में डॉक्टरों का पदस्थापन नहीं हुआ है यही वजह है, कि अभी भी घायलों को जमशेदपुर रेफर किया जा रहा है.