सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत तितिरबिला पुल के पास बाइक से गिर जुस्को के चालक पवन सरदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना बीती रात 2 बजे के आसपास की है. घटना स्थल सुनसान होने व रात के कारण काफी देर बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई. बाद में देर रात स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा पवन सरदार को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.


बुधवार की सुबह सरायकेला पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा मामले की जानकारी ली. इधर मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं.
पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि मृतक पवन सरदार राजनगर थाना अंतर्गत चापड़ा गांव का रहने वाला है वह जुस्को लाइन में चालक के रूप में काम करता था. मंगलवार को छुट्टी रहने के कारण वह अपने मामा घर सरायकेला के भुरकुली गांव गया हुआ था, वहां से लौटने के क्रम में रात 9:00 बजे के आसपास तितिरविला पुल के पास बाइक से उसका नियंत्रण हट गया और वह सड़क पर गिर पड़ा. परिजनों के अनुसार मृतक पवन सरदार शादीशुदा है तथा उसका डेढ़ वर्षीय एक पुत्री है.
