सरायकेला (Pramod Singh) काम से वापस लौट रहे 65 वर्षीय सरायकेला निवासी विश्वनाथ सिंह मोदक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विश्वनाथ सिंह मोदक बेहद ही गरीब थे. और गौरांगडीह स्थित सिंहदेव ढाबा में काम कर घर का भरण पोषण करते थे.

बुधवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे काम खत्म कर वापस घर की ओर वाहन से लौट रहे थे. इस दौरान मोहर्रम के जुलूस के कारण लगी जाम के कारण वाहन द्वारा मृतक विश्वनाथ को सरायकेला सदर अस्पताल के पास ही उतार दिया गया. जहां से वह पैदल ही घर की ओर जाने लगे. इसी दौरान सदर अस्पताल के समीप ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. परिजन अस्पताल पहुंचे है जहां परिवार में मातम पसरा हुआ हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
