शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर मेटल्सा कंपनी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था, इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने एंबुलेंस से घायल अवस्था जान बुजुर्ग को सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है. बता दें कि सरायकेला- खरसावां जिले की सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. वही स्थानीय लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन