सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार तड़के एक और सड़क हादसे में ओड़िसा के बड़बिल से आयरन ओर लेकर आ रहा ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या OD OD 09W- 1986 ओडिशा के बड़बिल के जोड़ा से आयरन ओर लेकर आ रहा था, सरायकेला थाना अंतर्गत गोरांगडीह जिला मुख्यालय के समीप कांड्रा की ओर से विपरीत दिशा से आ रहे बल्कर गाड़ी संख्या JH 10 0R- 7682 के बीच सीधी टक्कर हो गई जिससे ट्रक बायीं तरफ पलट गया और बल्कर दायीं ओर खेत में जा घुसा.
घटना में ट्रक चालक 45 वर्षीय मुजाहिद खान बुरी तरह घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे इलाज के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. मुजाहिद खान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घायल ट्रक चालक मोजाहिद खान
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जब तक करते हुए बल्कर के ड्राइवर सरफराज अहमद को हिरासत में ले लिया है. घटना गुरुवार सुबह 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
पुलिस हिरासत में बल्कर चालक सरफराज अहमद
Exploring world