सरायकेला: शुक्रवार की देर रात सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर घटी एक सड़क दुर्घटना में ऑटो के पलट जाने पर ऑटो में सवार सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में तैनात सीआरपीएफ के आसनतलिया 60 बटालियन का जवान दिगंत राय (26) छूटी लेकर अपने घर आसाम जाने के लिए गाड़ी पकड़ने टाटा जा रहे थे.
जिसके लिए जवान ने चक्रधरपुर से टाटा तक के लिए ऑटो रिजर्व किया था. टाटा जाने के क्रम में मुड़िया सालडीह के समीप स्पीड ब्रेकर के पास एक बाईक वाले ने ऑटो को ओवर टेक किया, ब्रेकर पर अचानक से बाईक के ओवर टेक करने पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सीआरपीएफ जवान सहित चक्रधरपुर के किता का रहने वाला ऑटो चालक सुसेन मिस्त्री (30) व खलासी रिंकू मिस्त्री (22) घायल हो गए.
सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने रोड एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया जहां घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ऑटो को जप्त कर जांच शुरू कर दी है.
