सरायकेला: सरायकेला- चाईबासा मुख्य मार्ग पर पठानमारा के पास सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक चाईबासा के आचू निवासी शत्रुघ्न मुंडी नामक 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसमें उसका एक पैर का हड्डी भी टूट गया है. वहीं इधर घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना की मिली जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न अपने मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर महाली मुरूप गांव आया हुआ था वहीं शाम को वापस अपने घर लौटने के क्रम में पठानमारा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक बाइक के साथ रोड पर गिर पड़ा. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे घटना की जानकारी हासिल की. जिसके बाद बाइक को अपने कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन के पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

