सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र से गुजरनेवाली हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर कैंपर व स्कूटी के बीच टक्कर में पश्चमी सिंहभूम गोइलकेरा के जिल्डरोंग निवासी पिता- पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए.
घायल युवती सुशीला कोड़ाह (20) की हालत काफी गंभीर है, जबकि युवती के पिता रामलाल कोड़ाह (63) भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
घटना हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के मुरूमडीह पुल के समीप दोपहर करीब 1:00 बजे घटी. घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से घायल पिता व पुत्री को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर दीपशिखा मिंज ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया. सुशीला कोड़ाह को सर में गंभीर चोट लगी है, और हाथ- पांव टूट गए हैं. वहीं पिता रामलाल कोड़ाह के भी बायां पैर और हाथ टूट गए हैं. घटना के सम्बंध में घायल रामलाल कोड़ाह ने बताया वे और उनकी बड़ी बेटी सुशीला कोड़ाह राजनगर के सोसोडीह स्थित नर्सिंग कॉलेज गए थे. अपनी छोटी बेटी को बोर्ड सर्टिफिकेट एवं अन्य कागजात पहुंचाकर वापस घर लौट रहे थे. हमलोग स्कूटी ( JH06 H- 4393) में सवार थे. स्कूटी बेटी सुशील चला रही थी, मैं पीछे बैठा था. मुरूमडीह के पास चाईबासा की ओर से आ रही वाहन से टक्कर हो गई. इधर पुलिस ने कैंपर( डाला बेलेरो) वाहन (UK 18 H- 6418) को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक भी पकड़ा गया. वाहन क्योंझर से छत्तरपुर जा रही थी.