सरायकेला: सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग में दुगनी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पति की मौत,पत्नी गम्भीर रूप से घायल
सराईकेला की सड़कें जानलेवा हो चुकी है. जिले की सड़कों पर हर दिन किसी न किसी रूप में यात्री अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के दुगनी के समीप का है. जहां अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल लाने के क्रम में 35 वर्षीय गोवर्धन लोहार ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि खरसावां के उदालखाम निवासी गोवर्धन लोहार (35) अपने पत्नी सारथी लोहार(32) के साथ बाइक से जमशेदपुर जा रहे थे. जहां उनकी बेटी की द्वितीय पाली में नीट की परीक्षा थी. इस बीच दुगनी के समीप अनियंत्रित कार ( जेएच 05 बीएफ 6206) के साथ सीधी भिड़ंत ही गयी.
जिसमे गोबर्धन लोहार की मौत हो गयी, जबकि सारथी लोहार गम्भीर रूप से घायल हो गयी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. दोनो वाहनों में ऐसी भिड़ंत हुई कि बाइक कार के अंदर घुस गई. मृतक टीबी विभाग के एनजीओ कर्मी थे. वहीं घायल महिला सहिया बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जप्त कर अपने साथ ले गई. घटना के बाल इलाके में सनसनी फैल गई है. विदित रहे कि 24 घंटे के भीतर 2- 2 सड़क हादसे निश्चित तौर पर सरायकेला की सड़कों पर चलने से पहले लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.