सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी ओपी क्षेत्र के उकरी मोड़ पर बोलेरो की चपेट में आने से 55 वर्षीय विशेश्वर नायक की मौत हो गई. घटना शाम छह बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है, कि विशेश्वर नायक अपने घर उकरी से निकलकर बाजार जा रहा थे इस दौरान गांव के मोड़ पर साइकिल दुकान के पास खड़े थे, तभी सरायकेला की ओर से तेज गति से जा रहे बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बोलेरो को पकड़ लिया गया है, तथा सीनी ओपी के हवाले कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त बोलेरो सरायकेला का है.
विज्ञापन
विज्ञापन