सरायकेला: सरायकेला जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है. गुरुवार को सरायकेला थाना क्षेत्र के छोटा कांकड़ा मोड़ में हुए सड़क हादसे में पिता- पुत्र घायल हो गए. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बांधडीह निवासी 50 वर्षीय धनेश्वर महतो अपने 12 वर्षीय पुत्र धीमान महतो को केंद्रीय विद्यालय सरायकेला से छुट्टी के बाद उसे बाइक से लेकर अपने घर बांधडीह जा रहे थे तभी छोटा काकड़ा मोड़ के पास पीछे से आ रही एक चार पहिया वाहन को ओवरटेक करते हुए एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे दोनों पिता-पुत्र अपनी बाइक से गिरकर जख्मी हो गए. वहीं ठोकर मारकर बाइक सवार फरार हो गया. घटना में धनेश्वर महतो को पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि उनके पुत्र धीमान को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पिता- पुत्र को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.

