सरायकेला Report By Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी के समीप एक ट्रक ने साइकिल सवार रैबु महतो (25) को टक्कर मार दी. घटना के बाद घायल युवक को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया.
घटना गुरुवार की शाम करीब सात बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रायबू महतो सरायकेला थाना अंतर्गत भंडारीसाई गांव का निवासी है और रामकृष्ण फॉर्जिंग्स कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में काम करता है. गुरुवार की शाम रायबू महतो साइकिल से ड्यूटी करने के लिए कंपनी जा रहा था. इसी दौरान दुगनी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना में रैबु महतो के सिर में चोट आई है.