सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर तालाब के समीप से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान की.
विज्ञापन
मृतक की पहचान लाइन टोला निवासी रंजन गोप के रूप में की गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि या तो मृतक ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, इस वजह से तालाब में गिरने से उसकी मौत हुई है, या किसी ने पुरानी रंजिश में उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
विज्ञापन