आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी पुलिस ने शादी की नीयत से न्यू बस्ती मीरुडीह से नाबालिग लड़की को भगाने वाले युवक प्रिंस शर्मा उर्फ प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि नाबालिग के पिता न्यू बस्ती मीरुडीह निवासी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पहले भी अपनी बेटी को शादी की नीयत से भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी को बरामद किया था. कोर्ट के निर्देश पर बाल कल्याण समिति के माध्यम से उसे उसके पिता को सौंप दिया गया था. पुनः 21 मई को अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अपनी बेटी के अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. साथ ही शादी की नीयत से भगाने वाले युवक प्रिंस शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया है. वहीं नाबालिग को शिकायतकर्ता यानी उसके पिता ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया, जिसे सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. छापेमारी टीम में थानेदार सागर लाल महथा, एसआई सिकंदर यादव, सुजित कुमार सिंह, कुमार गौतम समेत आरक्षी श्रावणी कुमारी, चंदन कुमार, चालक मनीष कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.