आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना प्रभारी के प्रयास से चंद घंटों में ही भाजपा नेता अमितेश अमर का खोया मोबाईल बरामद कर उन्हें सौंप दिया. जिससे अमितेश अमर के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
दरअसल अमितेश अमर का मोबाईल शनिवार की सुबह करीब 9:00 के आसपास कहीं गिर गया था. काफी खोजबीन के बाद भी जब भाजपा नेता का मोबाइल नहीं मिला, तब उन्होंने इसकी जानकारी थाना प्रभारी सागर लाल महथा को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तत्काल एक्शन में आए और मोबाइल नम्बर को तकनीकी सेल में डाल कर अनुसंधान शुरू कर दिया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मोबाईल चूना भट्ठा के समीप से दीपक नामक एक व्यक्ति से बरामद कर लिया. जिसे अमितेश को सौंप दिया.
बताया गया कि दीपक को मोबाइल गिरा हुआ मिला था, जिसे दीपक ने अपने स्कूटी के डिक्की में रख लिया, और उसे लेकर जमशेदपुर की तरफ चला गया. वहां से फिर वापस आदित्यपुर की तरफ लौट आया. इसी दौरान थाना प्रभारी को तकनीकी सुराग से मिले लोकेशन के आधार पर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में दीपक ने बताया कि उसे मोबाइल सड़क पर गिरा हुआ मिला. किसी काम के लिए वह कदमा की तरफ गया था, फिर वापस लौट कर आदित्यपुर आया ही था कि पुलिस ने उन्हें ट्रैप कर लिया. उसने बताया कि डिक्की में मोबाइल रखा होने के कारण रिंग सुनाई नहीं दे रहा था जिस वजह से फोन उठा नहीं सका.
इधर चंद घंटों के भीतर मोबाइल रिकवर होने पर भाजपा नेता अमितेश अमर ने प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने थाना प्रभारी के प्रयासों की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि ऐसे मामले में मोबाइल का मिलना बेहद ही जटिल होता है. मगर थाना प्रभारी ने जिस तत्परता से उनका मोबाइल ढूंढ निकाला वह काबिले तारीफ है. उन्होंने थाना प्रभारी का आभार जताया.