सरायकेला: जिला के आरआईटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चोरी मामले का खुलासा करते हुए विशाल कालिंदी उर्फ भूता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अनुसंधान में बंतानगर से गिरफ्तार किए गए विशाल कालिंदी उर्फ भूता के घर की तलाशी लेने पर एक जोड़ा सोने के कान का रिंग, एक सोने का सिक्का, एक सोने का लॉकेट, सोने का नाक का रिंग, चांदी का चेन, चांदी का एक जोड़ा बच्चे के हाथ का कड़ा, चांदी का चाबी रिंग, चांदी का एक जोड़ा पायल, तोकती एक पीस, चांदी का बिछिया एक पीस, नीले रंग का रियल मी सी- 20 मोबाइल बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि वादी लखी पद महतो द्वारा आरआईटी थाने में अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर बक्से से नगद ₹19000, जेवर और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल चोरी करने का आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए उक्त मामले का उद्भेदन किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बता दें कि आरआईटी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. वहीं इस घटना के उद्भेदन से पुलिस ने राहत की सांस ली है.