सरायकेला/ Pramod Singh जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलपटांगा स्थित कुलुपटंगा राधा स्वामी सत्संग के समीप पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर कुल्हाड़ी से हुए हमला मामले के अभियुक्त राजेंद्र मार्डी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


जानकारी देते हुए आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि 15 मई की रात 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलुपटांगा के बाबा आश्रम के पास एक व्यक्ति ने भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ एवं उसकी प्रेमिका सुनीता मार्डी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमी- प्रेमिका को उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान भोला बिरुआ की मृत्यु हो गई. घटना को लेकर अजित बिरुआ ने अभियुक्त राजेंद्र मार्डी के खिलाफ आरआईटी थाना में लिखित मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अभियुक्त राजेंद्र मार्डी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त सरायकेला थाना क्षेत्र के मझला दावना गांव का निवासी है.
