आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने आसंगी स्थित प्लेटिना सिटी के पास से संदेह के आधार पर टाटा मैजिक गाडी नंबर -JH 05DE 6596 को उस पर लदे लोहा, पुराना लोहा, पाईप एवं लोहा बैण्ड करने वाला पुराना मशीन एवं पुराना लोहे के रड का बना एक पिलर जब्त किया है. जिसका कुल वजन करीब 4.30 क्विंटल, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 20 हजार रुपये करीब लगाया जा रहा है.
वहीं पुलिस ने चालक विमल बारीक और बेल्डीह बस्ती निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि वाहन चालक ने पूछताछ में लोहा के स्वामित्व के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसने बताया कि उक्त माल गम्हरिया के घोड़ा बाबा स्थित स्क्रेप टॉल मालिक वरूण सिंह का है जिसे स्क्रेप टाल ले जा रहे थे. इस संबंध में कांड दर्ज कर गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. घटना में शामिल गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों अलावा टाल के मालिक वरूण सिंह एवं घटनास्थल से मोटर साईकिल खड़ा कर भागने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है.