आदित्यपुर: आरआईटी थाना अंतर्गत सहारा सिटी निवासी रेलवे कर्मी ने अपने घर में काम करनेवाली मेट पर 20 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
मेट सुमन मुखी ने बताया कि उसपर झूठा आरोप लगाया गया है. वह कई सालों से सोसायटी के घरों में काम करती है. आजतक कहीं से शिकायत का मौका नहीं दिया है. उसने थानेदार पर जबरन चोरी स्वीकार करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसका पति मंदीप मुखी नगर निगम में सफाई का काम करते हैं. दोनों पति- पत्नी गरीब हैं. लोगों के घरों में जूठन मांजकर गुजर बसर करते हैं. मेरे पति का पैर जल गया है वे बीमार हैं. थाना प्रभारी द्वारा उन्हें डराया- धमकाया जा रहा है. जाति सूचक गाली देकर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे हैं. उसने एसपी से मिलकर थानेदार की शिकायत करने की बात कही है.
बाईट
सुमन मुखी
इधर थानेदार विनय कुमार ने मेट के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता रेलवे में अधिकारी हैं. उनकी शिकायत पर पूछताछ करने मेंट के घर गए थे. यदि वे बेगुनाह हैं तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. वहीं जाति सूचक शब्द का प्रयोग किये जाने की बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया है.