सरायकेला (Pramod Singh) शिक्षक दिवस के अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत नीमडीह टोला निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी निरंजन हेंब्रम ने टोला के गरीब 100 बच्चों के बीच कॉपी और पेन बांटा. वे बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन भी पढ़ाते हैं. मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए शिक्षकों को नमन किया. उन्होंने कहा गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाना एवं आज कॉपी और पेन वितरित कर निरंजन जी ने समाज में उदाहरण पेश किया है. समाज के पढ़े-लिखे एवं उम्रदराज व्यक्तियों को इनसे प्रेरणा लेते हुए गरीब बच्चों को शिक्षित करने की आज के समय में बहुत जरूरत है. निरंजन हेंब्रम जी ने सराहनीय काम किया है. मौके पर वार्ड पार्षद जुगल तापे, बलराम साहू यदुनाथ हेंब्रम एवं काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे.

