सरायकेला: 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के प्राचीर से राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन ने झंडोत्तोलन किया और राज्य की जनता को संबोधित किया. सबसे पहले मंत्री का उपायुक्त- एसपी ने स्वागत किया उसके बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया.
अपने संबोधन में सबसे पहले राज्य के लोगों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को नमन किया. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यहां के खनिज- संपदाओं को लेकर सरकार नीतियां बना रही है. देश का सबसे अमीर राज्य होते हुए भी झारखंड आज गरीब है. इसी सोच के अनुरूप योजनाएं लाकर अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है. इसके लिए “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चला रही है. इसके अनुकूल परिणाम भी सामने आ रहे हैं. यहां के आदिवासी- मूलवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है, ताकि जिस उद्देश्य के लिए इस राज्य का गठन हुआ है उसे धरातल पर उतारा जा सके. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सिंचाई पर काम कर रही है. चांडिल डैम, गंजिया बराज और मनोहरपुर डैम से पाइपलाइन के जरिये किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
शिक्षा- स्वास्थ्य, सड़क सहित हर क्षेत्र में सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. मॉडल स्कूल, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सौ बेड का अस्पताल को धरातल पर उतारने पर तेजी से काम चल रहा है. सरकार का सोच है कि गांव और किसान खुशहाल होगा तभी राज्य खुशहाल होगा. राज्य के पांचों प्रमंडल के सामाजिक और आर्थिक स्थिति की समीक्षा कर योजनाएं तैयार किया गया है जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है.
इसके बाद विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गई जिसका मंत्री ने निरीक्षण किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों के झांकियों को पुरष्कृत किया. इसमें छऊ कला केंद्र, ग्रामीण विकास अभिकरण, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, सरायकेला वन प्रमंडल, कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण शाखा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी, अग्निशमन विभाग और परिवहन विभाग की झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया. इसमें वन विभाग के झांकी को विशेष सराहना मिली. वहीं विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों, खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया.