सरायकेला/ Pramod Singh रेड क्रॉस सोसायटी सरायकेला की ओर से रेड क्रॉस डे के अवसर पर गुरुवार को रक्तदान शिविर एवं स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रदीप चौधरी ने किया. वहीं स्वास्थ जांच शिविर का उद्घाटन मनोज साहू एवं मनोज चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.


जानकारी देते हुए दया मिश्रा ने बताया कि रेडक्रॉस डे के उपलक्ष में सोसायटी की ओर से सदर अस्पताल सरायकेला के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का एवं राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया जिसे सदर अस्पताल सरायकेला के ब्लड बैंक के सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं स्वास्थ जांच शिविर में 110 लोगों का स्वास्थ जांच और रक्त जांच किया गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में गौर महतो, अमलेश सिन्हा, विश्वनाथ पड़िहारी, राजेश मिश्रा, सुमित चौधरी एवं श्वेता कुमारी का अहम योगदान रहा.
