सरायकेला/ Pramod Singh श्रम अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर की अध्यक्षता में आरडी रबर कंपनी के साथ एक साल से चल रही लड़ाई को लेकर आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन ने मजदूरों को बकाया 60 लाख रुपए भुगतान करने पर सहमति हुई है.


बैठक में श्रम अधीक्षक के अलावा पूर्व विधायक अरविंद सिंह, आरडी रबर कंपनी के एमडी, मजदूर समेत, एडवोकेट जोनी हाजरा, कोल्हान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद विधायक अरविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को प्रबंधन ने 60 लख रुपए बकाया भुगतान देने पर सहमति जताई है. पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि 45 मजदूरों के बीच बकाया का पहला किस्त 45 लाख चेक के माध्यम से भुगतान किया गया है. जिसमें 15 लाख रुपए प्रबंधन 30 मई तक भुगतान करेगा कुल मिलाकर मजदूरों को 60 लाख का भुगतान करना है. मालूम हो कि बीते एक साल से आरडी रबर कंपनी प्रबंधन और मजदूरों के बीच बकाया को लेकर तनातनी चल रही थी. जिसे पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह और उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के हस्तक्षेप से बनी समस्या को दूर कर लिया गया है. पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा समझौते में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला का अहम रोल था.
