सरायकेला/ Pramod Singh स्थानीय श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर स्थित जगन्नाथ भवन कार्यालय में श्री जगन्नाथ सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से इस वर्ष रथयात्रा के लिए नया रथ निर्माण पर चर्चा करते हुए ओडिशा पुरी के रथ निर्माण कारीगरों से संपर्क कर रथ के सुचारू रूप से यात्रा के लिए पथ का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की निर्णय लिया गया.


बैठक में जगन्नाथ मन्दिर संलग्न जगन्नाथ भवन की रथयात्रा पूर्व चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए संभावित स्रोतों पर भी विचार किया गया. सरायकेला जगन्नाथ मंदिर को जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर समिति द्वारा जिले के उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया. जानकारी हो जिला प्रशासन द्वारा जगन्नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर राज्य पर्यटन विभाग को अनुशंसा की गयी है.
बैठक में पिछले व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कमियों पर ध्यान देते हुए भविष्य में मंदिर व्यवस्था में और ज्यादा सुधार करने पर जोर दिया गया. बैठक में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, उपाध्यक्ष सानंद आचार्य, उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, सचिव पार्थसारथी दाश एवं मार्गदर्शक मंडली के बादल दुबे, चन्द्रशेखर कर, चित्रा पटनायक, चीरंजीवी महापात्र, प्रशान्त महापात्र, गणेश सतपथी, परशुराम कवि, सुमित महापात्र, दिपेश रथ, सीपु मोहंती, दीपक मोदक एवं मुख्य पुजारी ब्रम्हानंद महापात्र समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
