सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला की परंपरागत रथ यात्रा के छठवें दिन भी मौसी बाड़ी गुंडिचा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर मौसी बाड़ी पहुंचे भक्तों ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं बड़े भाई बलभद्र के सिंहासन पर दर्शन करते हुए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. मौके पर दीपदान कर भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाते हुए जगन्नाथ भक्तों ने सुख- शांति और समृद्धि की मंगल कामना की.
मौके पर श्री जगन्नाथ मेला समिति की ओर से भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर श्री जगन्नाथ मेला समिति द्वारा मौसी बाड़ी परिसर में आयोजित देव सभा में भक्तों ने भगवान श्री हरि विष्णु के दशावतार का दर्शन किया. साथ ही आयोजित रथ मेले का आनंद भी लिया.
आज नरसिंह-वाराह अवतार के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे महाप्रभु श्री जगन्नाथ एवं बलभद्र:-
सरायकेला रथ यात्रा की विशिष्ट वेष परंपरा के तहत गुरुवार को महाप्रभु श्री जगन्नाथ नरसिंह अवतार में और बड़े भाई अग्रज बलभद्र वाराह अवतार में अपने भक्तों को दर्शन देंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख वेषकर्ता सुशांत कुमार महापात्र एवं कलाकार सुमित महापात्र सहित अन्य कलाकारों ने बताया कि बुधवार की मध्यरात्रि से मौसी बाड़ी गुंडिचा मंदिर के कपाट बंद कर वेष श्रृंगार के कार्य किए जाएंगे. और गुरुवार की अहले प्रातः मौसी बाड़ी गुंडिचा मंदिर के कपाट खुलते ही भक्त महाप्रभु श्री जगन्नाथ का नरसिंह अवतार में और बड़े भाई अग्रज बलभद्र का वाराह अवतार में दर्शन एवं पूजन करेंगे.
देखें video