सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला के भगवान जगन्नाथ मंदिर में नये रथ का निमार्ण कार्य अक्षय तृतिया बुधवार से शुरू होगा. वैदिक मंत्रो्च्चार के साथ बुधवार सुबह दस बजे से पूजा अर्चना किया जाएगा. इसके बाद रथ का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा.


इस संबंध में प्रेस काँफेंस करते हुए जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव व विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य ने संयुक्त रूप से बताया कि सरायकेला में भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ नये रथ पर विराजमान हो कर अपने मौसी के घर जाएंगे. समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने बताया कि विगत कई वर्षों से समिति द्वारा नये रथ निमार्ण का प्रयास किया जा रहा था परंतु वित्तिय समस्या आड़े आ रही थी. इस बार समिति द्वारा स्थानिय विधायक सह पुर्व सीएम चंपाई सोरेन से नए रथ के निर्माण के संबंध में आग्रह किया गया था. जिसपर पहल करते हुए चंपाई सोरेन के द्वारा नये रथ का निमार्ण पर सहमति जताई और इसके लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही गई. कहा कि रथ के निमार्ण शुरू होने के शुभ अवसर पर स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन भी उपस्थित रहेंगे. कहा कि अक्षय तृतिया पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें भक्तों के बीच खीर, खिचड़ीआदि प्रसाद का वितरण किया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य ने बताया कि आठ पहिया वाले रथ का निमार्ण होगा जो पूरे कोल्हान में सबसे बडा रथ रहेगा. रथ के निमार्ण में लगभग 25 लाख खर्च आयेंगे. रथ हेतु लकड़ी की व्यवस्था कर ली गई है. ओडिशा के कोर्णाक विश्वकर्मा समिति से आये कलाकार प्रकाश चंद्र ओझा के नेतृत्व में 40 दिनों में रथ का निमार्ण पूरा कर लिया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि आचार्य ने बताया कि सरायकेला का रथ कितना पुराना है यह कोई नही जानता है. मौके पर कोल्हु महापात्र, शंभु महापात्र, परशु कवि, दाशरथी परिच्छा के अलावे रथ निमार्ण करने वाले कारीगर भी उपस्थित थे.
