सरायकेला/ Pramod Singh सोमवार से सरायकेला का प्रसिद्ध दस दिवसीय रथ यात्रा मेला का शुभारंभ हो गया है. मौसी बाड़ी में आयोजित मेला का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक पति हेमंत साहू, सुशांत महापात्र अरुन साहू,,भोला महंती, कालों महपात्र ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला काफी ऐतिहासिक है. यहां दूर- दराज से भक्त आते हैं और भगवान जगन्नाथ का दर्शन करते हैं.
video
वहीं, उद्घाटन समारोह को आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी संबोधित करते हुए बताया इस बार मेला में आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया मेले में भगवान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी. मेला आयोजन समिति द्वारा देव सभा का आयोजन किया गया है. मेले में भगवान की विराट रूप प्रतिमा बनाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा भगवान विष्णु के दस अवतार की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. यह मेला दस दिनों तक चलेगा. साथ ही मेले में बिजली झूला व अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं. उद्घाटन समारोह में छोटे लाल साहू, रुपेश साहू के अलावा कई उपस्थित थे.
बाईट
मनोज कुमार चौधरी (अध्यक्ष- मेला आयोजन समिति)