सरायकेला: सरायकेला में रथयात्रा की तैयारी जोरों से चल रही है. प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो कर एक जुलाई को मौसी के घर को जाएंगे. रथयात्रा को लेकर सोमवार को स्थानीय दिवानसाही चौक में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ रथ निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ.
मौसीबाड़ी में मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहां विभिन्न प्रकार का झूला, खिलौना, स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहेंगे.पुरी की तर्ज पर आयोजित सरायकेला की रथयात्रा में प्रभु एक जुलाई को थोड़ी देर चलने के बाद रात को गपोबंधु चौक बड़दांड में भक्तों को दर्शन देने रुकेंगे. दूसरे दिन दो जुलाई को मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ भक्तों को विभिन्न भेष में को दर्शन देंगे. तत्पश्चात प्रभु नौ जुलाई को बाहूड़ा यात्रा (घर वापसी) करेंगे. उसी रात फिर कालूराम चौक बड़दांड में एक रात भक्तों को दर्शन देने रुकेंगे. जहां रात को प्रभु के समक्ष भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. 10 जुलाई को प्रभु अपने बहन और बड़े भाई के साथ श्रीमंदिर पहुंचेंगे. रथ पर्व को लेकर लोगों में काफी हर्ष है. जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला की रथ निर्माण समिति की देखरेख में कारीगर प्रफुल्ल नायक एवं टीम द्वारा रथ निर्माण किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से कार्तिक परिच्छा, भोला महांती, निरंजन महापात्र, गणेश सतपथी, परशुराम कबि, दाशरथि परिच्छा, पुलक सतपथी, पिंकू महांती,ज्ञान रंजन आचार्य, शिपु महांती, तरनी सेन नायक सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.